यात्रियों को राहत: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 12 शहरों के लिए उड़ान आज से, जानें Schedule

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:15 AM (IST)

चंडीगढ़: शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से शुक्रवार से उड़ान सेवाओं का दायरा और समय दोनों बढ़ा दिए गए हैं। अब एयरपोर्ट से देश के 12 शहरों और दुबई के लिए यात्री उड़ान भर सकेंगे। साथ ही हवाई अड्डा अब 18 घंटे तक संचालित रहेगा जबकि पहले यहां से केवल सात घंटे ही विमानों का संचालन होता था।

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रिपेयर वर्क का समय घटाया गया है और उड़ानों का समय बढ़ाया गया है। अब से हैदराबाद, गोवा, दिल्ली, बंगलूरू, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई, आबूधाबी, धर्मशाला, श्रीनगर, पुणे और दुबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी कि रनवे रिपेयर का काम फेजवाइज किया जा रहा था ताकि उड़ानों पर असर न पड़े। सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि अब रिपेयर वर्क का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है, इसलिए एयरपोर्ट को 18 घंटे संचालन के लिए खोला जा रहा है। पहले फेज में 26 अक्तूबर से 6 नवंबर तक 7 घंटे जहाजों का संचालन किया गया था, अब दूसरे फेज में 7 से 18 नवंबर तक 18 घंटे विमानों का आवागमन रहेगा। सभी एयरलाइंस कंपनियों को नई समय-सारणी के अनुसार संचालन के आदेश दे दिए गए हैं और फ्लाइट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।  एयरपोर्ट के रनवे-11 और रनवे-29 पर पॉलीमर मोडिफाइड इमल्शन का काम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, रनवे-11 पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) कैंट-2 को अपग्रेड करने की योजना है। संवाद
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static