अंबाला में नहीं खुल रहा क्षतिपूर्ति पोर्टल, लोगों ने मैनुअली सर्वे कराने को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 03:05 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): जनपद वासियों को बाढ़ की त्रासदी से उबरने में समय लगेगा। बाढ़ हुए नुकसान को लेकर सरकार ने मुआवजे की घोषणा तो कर दी है, लेकिन प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि अभी तक कोई पोर्टल नहीं खुला है और ना ही कोई सर्वे शुरू हुआ है। जिससे चिंता में पड़े लोग ADC दफ्तर पहुंचे और मुआवजे की मांग रखी। इस दौरान लोगों ने डिप्टी मेयर से कहा कि पोर्टल से सर्वे न करवाकर मैनुअल सर्वे करवाया जाए। वहीं ADC ने कहा प्रशासन लोगों के साथ है।
अंबाला बाढ़ से उबरने के बाद अब लोगों को बाढ़ से हुए नुकसान की चिंता सता रही है। क्योंकि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार खराब बाढ़ से हुई क्षति का मुआवजा देने का एलान किया था। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अभी तक प्रक्रिया के आगे ना बढ़ने से लोगों की समस्या को देखते हुए डिप्टी मेयर राजेश मेहता लोगों से साथ ADC कार्यालय पहुंचे, उन्होंने जल्द ही पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की मांग रखते हुए ADC को ज्ञापन दिया। वहीं डिप्टी मेयर राजेश मेहता का कहना है कि बाढ़ में लोगों का काफी का नुकसान हुआ है। जिसको लेकर लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं पोर्टल को लेकर डिप्टी मेयर का कहना है की पोर्टल नहीं चलना चाहिए। पोर्टल ने हमारी ज़िंदगी खराब करदी है। लोगों के आवेदन मैनुअली लिए जाएं और सर्वे करवाया जाए।
वहीं लोगों ने कहा कि हमारा काफी नुकसान हुआ है। कपड़े, टीवी, फ्रिज और भी कई चीजें खराब हुई हैं। जिसको देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द लोगों को मुआवजा देना चाहिए। ADC अंबाला का कहना है की बाढ़ ग्रस्त इलाकों को लेकर DC अंबाला ने बैठक ली थी। बाढ़ प्रभावित जो लोग मुआवजे के लिए आवेदन देना चाहते हैं। वह अपना आवेदन ग्राम सचिव व BDPO को दे सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के लोग MC में अपना आवेदन दे सकते हैं। ताकि सर्वे मुताबिक मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा पोर्टल अभी खुला नहीं है, उम्मीद है जल्द ही पोर्टल को खुल जायेगा। अगर कोई परेशानी होती है तो प्रशासन लोगों के साथ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)