पहलगाम आतंकी हमले से गुस्से में भारत, अंबाला में गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ कर रेहड़ी को किया आग के हवाले

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 09:36 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंबाला जिले में गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन के दौरान साहा में नेशनल हाईवे के साथ बनी एक चिकन बिरयानी की दुकान के सामने खड़ी रेहड़ी को आग के हवाले कर दिया। 

PunjabKesari

इसके अलावा एक अन्य रेहड़ी को ईंट-पत्थरों से तोड़ दिया। इस दौरान सैकड़ों लोग साहा में मुख्य चौक पर एकजुट हुए और जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए इस आतंकी घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साहा में इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर भी रोष जाहिर किया।

PunjabKesari

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकवादी हमले पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में करीब 26 लोगों की मौत हुई है जबकि हमले में 17 लोग घायल भी हुए हैं। इस हमले के शिकार हुए अधिकतर लोग पर्यटक थे, जो अपने परिवारों के साथ घूमने आए थे। 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सबसे बड़ा हमला है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static