Haryana Top10: सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज फरीदाबाद में होगी FMDA की मीटिंग,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 11:59 PM (IST)
डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में एफएमडीए की मीटिंग का आज फरीदाबाद के सेक्टर 12 में लघु सचिवालय में होगी। इस दौरान शहर के विकास के मुद्दों को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
जनसंवाद के 25 दिनों के कार्यक्रम के दौरान आधा हरियाणा कवर कर चुके हैं सीएम मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले 9 वर्षों में अनेक साहसिक फैसले लेते हुए भ्रष्टाचार पर प्रहार कर सुशासन के अपने संकल्प को साकार करने का प्रयास किया है तो सी.एम. विंडो और जनसंवाद के जरिए आमजन की तकलीफों को निरंतर दूर कर रहे हैं। 2 अप्रैल को भिवानी से जनसंवाद कार्यक्रम का आगाज करने के बाद मुख्यमंत्री 10 जिलों में कार्यक्रम कर चुके हैं।
मां के साथ सो रहे दो मासूम भाईयों को जहरीले सांप ने डसा, दोनों की मौत से परिवार में कोहराम
जिले के बाबैन अंतर्गत बेरथला गांव से एक बेहद दुखद खबर सामने आई। जहां दो सगे भाइयों की जहरीले सांप के कांटने से मौत हो गई। दोनों बच्चे बीती रात अपनी मां के साथ बेड पर सोए हुए थे। जानकारी होने पर परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर विधायक मामन खान को अलग-अलग चार दिन की रिमांड के बाद आज जिला अदालत में पेश किया गया था। मामन को आज एफआईआर नंबर 137 में पेश किया गया था। एसआईटी टीम ने मामन खान को कोर्ट में पेश किया, जहां से चार दिन की पुलिस रिमांड के बाद नूंह हिंसा के संबंध में एसआईटी किसी प्रकार के कोई सबूत मामन खान के खिलाफ पेश नहीं कर सकी।
15 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, प्लाट का इंतकाल करवाने के नाम पर मांगी थी घूस
शहर में विजिलेंस की टीम ने कुलां तहसील के पटवारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह एक प्लाट का इंतकाल करवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। वह टोटल 25000 की रिश्वत मांगी थी और 10 हजार की राशि पहले ले चुका था। बाकी 15000 की रकम देने के लिए व्यक्ति पहुंचा तो विजिलेंस ने मौके पर ही पटवारी को काबू कर लिया।
हर वर्ष की भांति इस बार भी गणपति का उत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है। आज से 15 दिन तक चलने वाले इस गणपति उत्सव के लिए लोगों में भारी उत्साह व खुशी की लहर देखने को मिल रही हैं। पहले दिन की अल सुबह श्रद्धालु अंबाला में ट्रैक्टर-ट्रॉली व अपने निजी वाहनों में गणपति बप्पा की मूर्तियां लेने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं।
साइक्लोथॉन यात्रा पहुंची नरवाना, उपायुक्त और एसपी ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत
हरियाणा को नशे से मुक्त करने के लिए संकल्प को लेकर चल रही साइक्लोथॉन यात्रा (साइकिल रैली) ने नरवाना के गांव कालवन में पहुंची,जहां पर उपायुक्त मोहम्मद इमरान, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ, नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, डीएसपी अमित भाटिया ने सभी साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से स्वागत किया।
क्षेत्र के राजकीय स्कूल गांव गुढ़ा में शिक्षकों ने स्कूल परिसर की सफाई के नाम पर विद्यार्थियों ने घास उखड़वाई। घास उखड़वाने का वीडियो कुछ देर बाद ही वायरल हो गया। घटना मंगलवा सुबह की है। स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा घास उखड़वाने और सफाई करने को लेकर अभिभावकों ने आपत्ति जताई है।
अपने परिवार के लिए तो लोग बहुत कुछ करते हैं, लेकिन किसी गैर के लिए कुछ करना बहुत बड़ी बात है। वह भी तब जब खर्चा 70 लाख का हो। यमुनानगर के नया गांव के निवासी जितेंद्र कंबोज जिनके दोनों फेफड़ों एवं हृदय का ट्रांसप्लांट किया गया। इसके लिए सामाजिक लोगों एवं संस्थाओं ने भरपूर योगदान दिया। जिसकी बदौलत आज जितेंद्र सामान्य जीवन जीने लगा है।
खाकी को खुली चुनौती, ईआरवी टीम पर हमले के बाद आरोपी ने दी दोबारा आने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी
दादरी शहर में महिला की मदद करने पहुंची पुलिस टीम पर बैखोफ आरोपियों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार इस हमले में ईआरवी टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। पत्थरबाजी में जहां गाड़ी का सीसा टूट गया, वहीं एक पुलिस कर्मी भी पत्थर लगने से घायल हो गया। घायल पुलिस कर्मचारी के बायन पर सिटी थाने में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
विधायक मामन खान के खिलाफ सुबूत नहीं पेश कर पाई SIT, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
नूंह हिंसा के संबंध में फिरोजपुर विधायक मामन खान को अलग-अलग चार दिन की रिमांड के बाद आज जिला अदालत में पेश किया गया था। मामन को आज एफआईआर नंबर 137 में पेश किया गया था। एसआईटी टीम ने मामन खान को कोर्ट में पेश किया, जहां से चार दिन की पुलिस रिमांड के बाद नूंह हिंसा के संबंध में किसी प्रकार के कोई सबूत मामन खान के खिलाफ पेश नहीं कर सकी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)