एशियन गेम्स के कोचिंग कैंप से बाहर हुई फोगाट सिस्टर्स, नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 01:41 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): फोगाट बहनें एशियन गेम्स के कोचिंग कैंप से बाहर हो गई है।  फेडरेशन ने गीता, बबीता, संगीता अौर रितु को कारण बताअो नोटिस जारी किया है। फोगाट बहने पिछले एक हफ्ते से कोचिंग कैंप से नदारद हैं। उन्होंने फेडरेशन को भी इसकी जानकारी नहीं दी है। जिसके चलते फेडरेशन ने इनको कैंप से बाहर कर नोटिस भेजा है। फेडरेशन ने यह कार्रवाई नैशनल कोच कुलदीप मलिक की रिपोर्ट के बाद की है। 

एशियन गेम्स की तैयारी के लिए लखनऊ में 10 मई से नेशनल कैंप चल रहा है।   नेशनल कैंप के लिए चयनित 53 महिला पहलवानों में से 34 ने ही अभी तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। हरियाणा की अोलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक चोट के कारण कैंप से दूर है, वहीं फोगाट बहने गीता, बबीता, संगीता अौर रितु बिना कोई कारण बताए कैंप से गायब हैं। उन्होंने कैंप से बाहर रहने की कोई सूचना भी नहीं दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static