चीनी मिल में MD समेत 11 कर्मचारी को नोटिस जारी, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 12:32 PM (IST)

करनाल: सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शनिवार को करनाल सहकारी चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने गैरहाजिर मिले चीनी मिल प्रबंध निदेशक समेत 11 अधिकारियों, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि पेराई सीजन किसानों के लिए त्योहार होता है, ऐसे समय में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा।

अरविंद शर्मा को किसानों ने मिल परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लाने के रास्ते के जर्जर होने की जानकारी दी। इस पर मंत्री ने तुरंत सड़क की स्पेशल रिपेयर करवाने के निर्देश दिए। फिर शर्मा प्रशासनिक परिसर में पहुंचे, मिल प्रबंध निदेशक एचसीएस अदिति, तीन स्थाई व आठ अस्थाई अधिकारी, कर्मचारी गैरहाजिर मिले। उन्होंने तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने गन्ना किसानों को अगेती किस्म का भाव 415 रुपए प्रति क्विंटल व पछेती किस्म का भाव 408 रुपए प्रति क्विंटल देना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को रेस्ट हाउस से लेकर अटल कैंटीन तक कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मिल परिसर में कार्यरत श्रमिकों के आर्थिक हितों को लेकर कोताही न होने के निर्देश दिए। मंत्री ने सोमवार को मिल संबंधी रिकॉर्ड चंडीगढ़ कार्यालय में तलब किया है, इसके लिए लेखापाल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static