खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एफडीए के 34 बिक्री खुदरा दवा लाईसेंस को निलंबित किए है: अनिल विज

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 10:43 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने विभिन्न उल्लंघनाओं के तहत 34 बिक्री दवा लाईसेंस विभिन्न अवधियों के लिए निलंबित किए है। जिनमें 32 खुदरा बिक्री दवा लाईसेंस व 2 थोक बिक्री दवा लाइसेंस शामिल हैं।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विज ने बताया कि इन बिक्री दवा लाईसेंस को आरपी का अनुपस्थित होना, अनुसूची एच रजिस्टर का न होना या रखरखाव नहीं पाया जाना, दवाओं का अनुचित भंडारित होना, समाप्त हो चुकी दवाओं को ‘नॉट फॉर सेल’ के साथ ठीक से लेबल नहीं किया जाना,  प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता आर.पी. के हस्ताक्षर के स्थान पर मुद्रित पाए जाना इत्यादि उल्लघनाओं के अंतर्गत निलंबित किया गया है। खुदरा बिक्री दवा लाइसेंस के तहत उन्होंने बताया कि हिसार जोन के मैसर्ज मेहता मैडीकल हाल, हिसार के लाईसें को 3 दिन और मैसर्ज अजय मैडीकल हाल, उमरा गेट, हिसार के लाईसेंस को 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया है।

उन्होंने बताया कि करनाल जोन के तहत मैसर्ज कपिश मैडीकैंप, कुंजपुरा रोड का 5 दिन, मैसर्ज साई मैडीकल स्टोर, अंसध का 8 दिन,  मैसर्ज जगदम्बा मैडीकोज, घरोंडा का 7 दिन, मैसर्ज अमरसनज मैडीकल स्टोर, घरौंडा का 5 दिन, मैसर्ज फ्रेंडस मैडीकोज, असंध का 7 दिन और मैसर्ज तनीष मैडीकोज, असंध, करनाल का खुदरा बिक्री दवा लाईसेंस 5 दिनों के लिए निलंबित किया गया है।

विज ने बताया कि जींद जोन के तहत मैसर्ज लक्की मैडीकोज, नरवाना का लाईसेंस 3 दिन, मैसर्ज जनता मैडीकल, उचाना मण्डी का 7 दिन, मैसर्ज किसान मैडीकल हाल, नरवाना का 7 दिन, मैजर्स विजय मैडीकोज, नरवाना का 7 दिन, मैसर्ज बंसल मैडीकल हाल, उचाना मण्डी का 7 दिन और मैसर्ज कमला मैडीकल स्टोर, नरवाना का खुदरा बिक्री दवा लाईसेंस 5 दिन के लिए निलंबित किया गया है।

इसी प्रकार, कुरूक्षेत्र जोन के तहत मैसर्ज प्रेम फार्मेंसी, कुरूक्षेत्र का 10 दिन तथा सोनीपत जोन के तहत गुरूकृपा मैडीकल स्टोर, समालखा का 7 दिन, सरकार मैडीकल स्टोर का 7 दिन तथा रतनजी मैडीकोज, सोनीपत का 3 दिन के लिए खुदरा बिक्री दवा लाईसेंस निलंबित किया गया है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static