रिश्वत मामले में खाद्य और आपूर्ति नियंत्रक गिरफ्तार, रिश्वत के साथ मांग रहा था आईफोन-एप्पल वॉच
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 10:00 PM (IST)
पंचकूला : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB), गुरुग्राम ने करनाल में तैनात जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) अनिल कुमार को पंचकूला स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ब्यूरो के पीछा करो अभियान के तहत की गई। आरोप है कि अनिल कुमार ने राशन डिपो होल्डर से 10 प्रतिशत कमीशन, साथ ही रिश्वत के रूप में आईफोन और एप्पल वॉच लेने की मांग की।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता डिपो होल्डर रूपेश कुमार ने जुलाई 2024 में ACB को बताया था कि राशन वितरण की राशि का 10 प्रतिशत कमीशन अधिकारियों में बांटा जाता था। जिसमें 5 प्रतिशत अनिल कुमार, 3 प्रतिशत विजय और 2 प्रतिशत प्रेम को दिया जाता था।
शिकायत में यह भी कहा गया कि मार्च 2024 में अनिल कुमार ने शिकायतकर्ता रूपेश से 1 लाख 21 हजार रूपये का iPhone और ब्रांडेड वॉच लिया और उनके घर में एयर कंडीशनर लगवाने के लिए 35 हजार रूपये खाते में जमा कराए थे।
शिकायतकर्ता रूपेश की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम ACB ने 9 अप्रैल 2025 को अनिल कुमार, AFSO विजय और इंस्पेक्टर प्रेम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की थी।ACB टीम ने अनिल कुमार को पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। आरोपियों पर आरोपों की पुष्टि के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं और विभागीय कार्रवाई भी संभव है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)