होम डिलीवरी के लिए भेजे सिलेंडर में मिली ढाई किलो तक कम गैस, केस दर्ज
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 08:19 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): रसोई गैस की कालाबाजारी किए जाने का मामला सामने आया है। पटौदी थाना पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को सुधीर कुमार नामक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि गांव मंगवाकी में हेलीमंडी गैस सर्विस गोदाम से घरेलू सिलेंडर भेजे जा रहे हैं जिनमें एक से ढाई किलो तक गैस कम है। इस पर पुलिस व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। यहां जांच के दौरान पाया गया कि भारत गैस की एजेंसी हेलीमंडी गैस सर्विस द्वारा एक गाड़ी में 50 सिलेंडर भेजे गए हैं जिसमें से 21 सिलेंडर खाली हैं जबकि 29 सिलेंडरों में करीब एक से ढाई किलो तक गैस कम है। यहां लोगों ने बताया कि इस एजेंसी द्वारा लोगों को कोई गैस की पर्ची तक नहीं दी जाती। इस पर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने पटौदी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।