फूड सेफ्टी विभाग ने की छापेमारी, मिठाई विक्रेताओं में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 08:26 AM (IST)

पुन्हाना (ब्यूरो) : शहर में खुली हुई मिठाइयों की दुकान व पनीर डेरियों पर बुधवार को फूड सेफ्टी विभाग द्वारा तीन जगह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मिठाइयां व पनीर के सैंपल इकट्ठा किए गए। सैंपलिंग के दौरान मीडियाकर्मियों पूरी तरह दूर रखा गया और सैंपलिंग टीम के आते ही शहरभर में सन्नाटा छा गया। इतना ही नहीं शहर की किराना व मिठाइयों की सभी दुकानें अचानक से बंद हो गयी।
शहर की एक बड़ी दुकान शंकर मिष्ठान भंडार पर जैसे ही विभाग की टीम पहुंची तो दुकानदार टीम व अधिकारियों को अपने कार्यालय में ले गए जहां लम्बे समय तक क्या चला यह किसी को पता नहीं और दुकानदार पूरी तरह से यह कतराने से बता रहे थे कि हमारे पास सैंपलिंग टीम बैठी है। जैसे ही कुछ समय में टीम दुकान से बाहर निकली तो दुकानदार के वर्कर पांच डिब्बे टीम की गाडी में रख दिए। वहीं मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी श्यामलाल से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां से केवल रसगुल्ले का सैंपल लिया गया है। साथ ही उन्होंने बिसरू रोड़ स्थित इकबाल डेयरी से पनीर व गज्जक फैक्ट्री से गजक के सैंपल जुटाने की जानकारी दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janamashtmi 2022: गाय के घी से दीपक जलाकर करें इस स्तोत्र का पाठ

जन्माष्टमी के व्रत से मिलता है एकादशी का फल, इस दिन भूलकर भी ना करें ये गलती

Janmashtami vrat: जानें, कब रखें जन्माष्टमी का व्रत 18 या 19 अगस्त ?

J&K: गुलाम नबी आजाद ने इस वजह से दिया अभियान समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई