ये क्या...सोनीपत में कूड़े के ढेर में मिले कटे-फटे नोट, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 09:07 AM (IST)
सोनीपत : सोनीपत जिले के रेलवे स्टेशन परिसर में कूड़े के ढेर में कटे-फटे नोटों के टुकड़े पड़े मिले। नोटों को देखकर लोगों ने इसकी सूचना तुरंत जीआरपी को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। हालांकि पुलिस को इन नोटों के फेंके जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने सभी टुकड़ों को पॉलिथीन में डाला और ले गई। साथ ही पुलिस क्षेत्र के CCTV कैमरों को खंगाल रही है जिससे नोट फैंकने वाले के बारे में पता लगाया जा सके।
जीआरपी थाना में तैनात ASI अजय कुमार ने बताया कि मौके से जो नोटों के टुकड़े बरामद हुए हैं, उनमें ₹5, ₹10 और ₹20 के नोट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नोटों की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें किसी के घर में रखें पैसों को चूहे द्वारा कुतर दिया गया है। बाद में इन कटे हुए नोटों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कूड़े के साथ स्टेशन परिसर में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)