आप्रेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशनः 803 ठिकानों पर छापेमारी, 39 खूंखार अपराधियों समेत 173 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:59 PM (IST)
चंडीगढ़ : अपराध और नशा तस्करी के नैटवर्क को जड़ से खत्म करने के मिशन के तहत हरियाणा पुलिस ने शनिवार को 'आ प्रेश न हॉट स्पॉट डोमिनेशन' के तहत राज्यव्यापी कार्रवाई को नई गति दी। 13 दिसंबर 2025 को चलाए गए इस व्यापक अभियान में पुलिस टीमों ने एक साथ 803 चिह्नित नशा और जुआ हॉटस्पॉट्स पर दबिश दी। इस आप्रेशन ने फरार और हिंसक अपराधियों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हासिल की, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था और भी मजबूत हुई। पुलिस ने 173 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया और विभिन्न धाराओं के तहत 75 नए मामले दर्ज किए। इनमें आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज तीन मामले भी शामिल हैं, जिनमें 4 आरोपियों को अवैध हथियार रखने के जुर्म में सजा हुई है। साथ ही, पुलिस ने 39 फरार हिंसक अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया, जो लंबे समय से कानून की गिरफ्ता से बाहर थे। पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ 30 महत्वपूर्ण इंटैलीजेंस रिपोर्ट साझा की गई, जबकि विदेश में छिपे अपराधियों के खिलाफ लुकआऊट सर्कुलर भी जारी किया गया।
अब तक की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी
पलवल में 20 लाख रुपए जब्त इस अभियान के दौरान अपराधियों पर आर्थिक प्रहार करते हुए पुलिस ने नकदी, नशीले पदार्थ और अवैध वाहन बड़ी मात्रा में जब्त किए। कुल 28,68,430 रुपए की नकदी बरामद की गई, जिसमें पलवल जिले से 20 लाख रुपए और सिरसा से 8 लाख रुपए की बड़ी बरामदगी शामिल है। पुलिस ने 12.12 किलोग्राम गांजा, 150 ग्राम अफीम, 220 ग्राम चरस/सुल्फा और 453 ग्राम हैरोइन जब्त की। इसके अलावा अपराध में प्रयुक्त 2 कार, 4 मोटरसाइकिल, 3 स्कूटी/एक्टिवा, 1 ई-रिक्शा और 7 मोबाइल फोन व सिम कार्ड भी जब्त किए गए। साथ ही, पुलिस ने 2 देसी कट्टे, 1 पिस्टल भी बरामद की।
'वर्क फ्रॉम होम' के नाम पर टास्क फ्रॉड, 2 गिरफ्तार
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 'प्री-पेड टेलीग्राम टास्क' के नाम पर 9.34 लाख रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया। सीकर निवासी करण मीणा और रविंद्र ने फर्जी लिंक के जरिए पीडित को गूगल मैप रेटिंग टास्क में फंसाया था। रविंद्र को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है, जबकि करण को जेल भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पूर्व में भी इस गिरोह से जुड़े कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और अब मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने की कार्रवाई चल रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)