हरियाणा के खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर व आढ़ती की करतूत, 68.61 लाख का बेचा था सरकारी गेहूं...

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:22 AM (IST)

करनाल: खाद्य आपूर्ति विभाग के कुंजपुरा केंद्र से 68 लाख 61 हजार 358 रुपये के सरकारी गेहूं को निलंबित हो चुके निरीक्षक अशोक शर्मा और आढ़ती राहुल शर्मा ने मिलकर बेचा था। इसके लिए पूरी व्यवस्था आढ़ती ने की थी। निरीक्षक ने गेट पास से लेकर, कांटा पर्ची और गाड़ियां उपलब्ध करवाने की पूरी जिम्मेदारी आढ़ती को दी हुई थी। आढ़ती ने भी धड़ल्ले से फर्जीवाड़ा किया।

दोनों ने 2452 क्विंटल गेहूं को बाजार में बेच दिया। पुलिस हिरासत के दौरान कुछ और आढ़तियों के नाम सामने आए हैं। आरोपी आढ़ती राहुल शर्मा को दो दिन के रिमांड के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रिमांड के दौरान आढ़ती ने फर्जीवाड़े की कहानी उजागर की। निरीक्षक सितंबर से जेल में बंद है।गेहूं को मार्केट में बेचने के बाद रिकॉर्ड को दुरुस्त दिखाने के लिए (निलंबित) निरीक्षक अशोक शर्मा और आढ़ती राहुल ने फर्जी गेट पास कटवाए थे। गेहूं से लोड गाड़ियों को कागजों में दिखाया गया। ये गाड़ियां कभी मंडी पहुंची ही नहीं थीं।

कुछ गाड़ियों के नंबर सामने आए हैं जोकि सीजन के दौरान दूसरे प्रदेश में चलती पाई गई हैं। गड़बड़ी यहीं बंद नहीं हुई दोनों ने गेहूं के पूरे वजन के लिए कांटा पर्ची भी तैयार करवाई। पर्ची कांटे से बनवाई गई या खुद तैयार की, पुलिस इसकी जांच कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static