Kaithal: पूर्व पार्षद 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, व्यापारियों को करता था ब्लैकमेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 05:28 PM (IST)

कैथल: शहर के पूर्व पार्षद कमल मित्तल को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि कमल मित्तल व्यापारियों को प्रशासनिक कार्रवाई और आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था। वहीं विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व पार्षद के घर से 38.20 लाख रुपए  बरामद किए गए हैं।

जानिए पूरा मामला 
कमल मित्तल ने एक कपड़ों के शोरूम के मालिक को धमकाया कि उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर शोरूम को सील करवा देगा। शिकायत को बंद करवाने के बदले उसने डीसी के नाम पर 9 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 5 लाख पहले ही ले चुका था। शुक्रवार को कमेटी चौक स्थित मार्केट में कमल मित्तल जैसे ही 4 लाख रुपए की अंतिम किश्त लेने पहुंचा, विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

कमल मित्तल और उसके साथियों द्वारा शहर के 25 से ज्यादा व्यापारियों को आरटीआई, जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग में शिकायत देकर ब्लैकमेल करने का आरोप भी सामने आया है। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम आरोपी के घर भी पहुंची और तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत मिलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static