भाकियू के पूर्व जिला उपप्रधान को घर से बाहर बुला मारी गोली, हालत गंभीर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:50 PM (IST)
पानीपत: सिवाह गांव में भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला उपप्रधान सुमित कादियान को घर के बाहर गोली मार दी। गोली गर्दन की हड्डी में फंस गई। हमलावर इसके बाद हवाई फायर करते हुए भाग गए। कादियान का निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है। परिजनों ने जमीन विवाद में गोली चलाने का शक जताया था लेकिन जांच में जमीन का मामला सामने नहीं आया। सेक्टर-29 थाना की पुलिस ने जितेंद्र को नामजद कर चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरदेव कादियान ने बताया कि उनके बेटे सुमित भाकियू के उपप्रधान रहे हैं। सोमवार रात करीब 10 बजे उनके पास विदेशी नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया। कुछ देर बाद ही विराट नगर में रहने वाला जितेंद्र स्विफ्ट कार में अपने अन्य साथियों के साथ आया और सुमित को आवाज लगाई। जब सुमित घर से बाहर निकले तो कार सवार हमलावरों ने कार में बैठे-बैठे गोली चला दी।
एक गोली सुमित की गर्दन में फंस गई। गोली की आवाज सुनकर अन्य लोग भी बार आ गए। इसके बाद हमलावर भाग गए। वारदात की सूचना के बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी में हमलावरों की कार कैद हो गई। पुलिस ने घायल के पिता की शिकायत पर जितेंद्र और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।