जजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का दामन, सैलजा ने किया स्वागत
punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 08:34 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में अपने संगठन को मजबूत करनी में जुटी है। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की मौजूदगी में जजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोराया ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इंद्रजीत ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में जेजेपी पार्टी को अलविदा कह दिया था।
वहीं कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, ये तो सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए ऐसी बातें करती है। कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर सड़क से सदन तक आम जनता की आवाज उठाती है। उन्होंने कहा कि फूट तो सरकार में है, जहां पर गृह मंत्री चाहते हैं कि पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को करनी चाहिए क्योंकि इन्हें अपने ही तंत्र और पुलिस पर भरोसा नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)