टिकट कटते ही भावुक हुई पूर्व मंत्री कविता जैन, मंच से रोते हुए BJP को दी प्रत्याशी बदलने की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 01:55 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने पहली उम्मीदवारों की घोषणा होते ही बीजेपी में हड़कंप का माहौल देखने को मिल रहा है। कई बड़े नेता पार्टी के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं और इस्तीफों की दौर भी शुरू हो चुका है। सोनीपत से कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मेयर निखिल मदान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया तो पूर्व मंत्री कविता जैन और उसके सहयोगियों के सुर बगावती हो चुके है। आज राजीव जैन को आला कमान ने दिल्ली बुला लिया तो कविता जैन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। उम्मीदवार के साथ-साथ पार्टी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी देखने को मिली, तो पार्टी के कई नेताओं ने आपने पदों से इस्तीफा भी दे डाला।

बता दें कि कविता जैन मंच से भावुक संदेश देते हुए रो पड़ी और कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है। उसका हक इस टिकट पर नहीं है, राजीव जैन और मैंने पार्टी का हर काम अच्छे से किया है। हम पार्टी से उसकी टिकट बदलने की मांग करते है। इसको लेकर हमने 8 सितंबर को एक बैठक फिर बुलाई है और उसमें आगामी बड़ा फैसला लिया जाएगा। वहीं कविता जैन ने कहा कि इसका फैसला मेरे कार्यकर्ता लेंगे आगे क्या करना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static