पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बारिश व ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान का लिया जायजा
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 01:48 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : बेहमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का भारी नुसान हुआ है। एक तरफ खेत में किसानों को नुकसान उठाना पड़ा तो अब बारिश की वजह से उन्हें आनाज बेचने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में किसानों के आनाज में नमी पाई जा रही है। जिस कारण किसानों फसल सुखाकर बेचना पड़ रहा है। वहीं किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ओला बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित गांव बुडीन और बलायचा में किसानों के हुए नुकसान जायजा लिया। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि संकट की घड़ी में किसान को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
मुआवजे को लेकर सीएम से बात करुंगाः पूर्व मंत्री रामबिलास
वहीं मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि सरकार गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा देगी। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसानों का हित सुरक्षित है। वर्ष 2015 में हुई ओलावृष्टि के दौरान किसानों को उनकी फसल के नुकसान का प्रदेश सरकार ने मुआवजा दिया था जो हरियाणा गठन के बाद महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक था।
किसानों को मुआवजा दिलाने का भरसक प्रयास करुंगाः प्रोफेसर रामबिलास शर्मा
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा को ओला प्रभावित पीड़ित किसानों ने बताया कि उनकी फसल सरसों व गेहूं पूरी तरह से नष्ट हो गई है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और उन्हें मुआवजा दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)