जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों का पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने किया समर्थन

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 07:49 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : दिल्ली के जंतर मंतर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महिला खिलाड़ियों के साथ हुए यौन शोषण व बृज भूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठें हैं। वहीं धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने किसी भी संगठन द्वारा यदि उनके समर्थन में धरना ज्वाइन करना चाहता है तो उनका स्वागत करने की बात कही है। अब  पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने खिलाड़ियों का समर्थन किया है। है उन्होंने कहा कि कि देश के लिए मेडल जीतकर नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का धरने पर बैठना दुर्भाग्य है। खिलाड़ियों के साथ अन्याय व शोषण हुआ है तभी वो लोग आवाज उठा रहे हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा खिलाड़ियों के साथ खापों के अलावा सामाजिक संगठनों व आमजन को भी रोड पर उतरना पड़ेगा।

खिलाड़ियों के साथ अन्याय हुआ हैः  सतपाल सांगवान

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान सोमवार को दादरी के संस्कृति मॉडल स्कूल में जलभराव का जायजा लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिला खिलाड़ियों के साथ अन्याय हुआ है, जांच कमेटी बनाकर इतश्री की जाती है। खिलाड़ियों के साथ अन्याय है। इस मामले में हरियाणा की जनता भी खिलाड़ियों के साथ है। वहीं सांगवान ने जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट से बात करते हुए स्कूल परिसर में भरे पानी की निकासी बारे चर्चा की। इस दौरा जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा इस कार्य के लिए 70 लाख रुपए की राशि आई है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static