पूर्व विधायक भाग सिंह छात्तर कांग्रेस का दामन छोड़ JJP में हुए शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 02:06 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : उचाना से विधायक रहे एवं वर्तमान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भाग सिंह छात्तर आज कांग्रेस छोड़कर जेजेपी में शामिल हो गए। भाग सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी ज्वाइन की। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा। बताया जा रहा है कि भाग सिंह तीन बार विस चुनाव लड़ चुके हैं। जबकि एक बार जिला परिषद के चेयरमैन भी रह चुके हैं। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक के साथ वेद प्रकाश घसो पूर्व प्रधान जनता दल, करण सिंह शामदो, कृष्ण पेगा, पूर्व मेंबर कुलबीर पेगा, सत्यवान सिंह मोर पंचायत समिति सदस्य, पंचायत समिति सदस्य अजय सिंह, रिटायर्ड एसडीओ राजेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह मलिक संडील, पूर्व सरपंच रतन सिंह, सीताराम पूर्व सरपंच, रामपाल,बलवान, रमेश, सूरज शर्मा, उमेद कटारिया, चंद्रकला, रामकला, समेरा, डॉ महावीर शर्मा, राजेश तथा ललित मोहन प्रमुख रूप से शामिल हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static