जेजेपी के गढ़ में दुष्यंत को बड़ा झटका, सैकड़ों लोगों ने ज्वाइन की कांग्रेस, बृजेंद्र बोले- हो गया हिसाब

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 05:00 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला): हिसार से पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने बड़ौदा गांव में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को बड़ा झटका दिया। यहां पर लगभग 37 से अधिक परिवारों ने जेजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस दौरान बृजेन्द्र सिंह का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा हलोपा के साथ विस चुनाव लडऩे के बयान पर पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा, “ऐसी पार्टी, जो 10 सालों से सत्ता में है, उसे एक माइनर पार्टी के साथ गठबंधन करना पड़ रहा है। हलोपा के नेताओं की छवि जैसी है, वो सभी लोगों को पता है। उसके साथ यदि वो गठबंधन में चुनाव लडऩा चाहते हैं तो ये साबित होगा कि भाजपा की स्थिति प्रदेश में बहुत नाजुक हो चुकी है। अब कोशिश है कि किसी तरह से दूसरी पार्टियों का सहारा लेकर चुनावी नैया पार लग जाए।“

अनिल विज को उनकी पार्टी ही गंभीरता ने नहीं लेती: बृजेंद्र

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अनिल विज सीनियर नेता हैं, लेकिन अब उन्हें उनकी पार्टी ने ही गंभीरता से लेना छोड़ दिया है। फिर हम उनके बयान को क्यों गंभीरता से लें? बृजेन्द्र सिंह ने दावा करते हुए कहा कि  मुझे उम्मीद है कि हरियाणा में अक्टूबर के बाद सरकार बदलेगी, उसमें खेल नीति को लेकर बड़े परिवर्तन किए जाएंगे। जो उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, हमारे खिलाड़ी उनको उसी तरह का मानदेय दिया जाएगा।

हाशिए पर चले गए हैं दुष्यंत चौटाला: बृजेंद्र

दुष्यंत चौटाला द्वारा बीरेंद्र सिंह से 10 बड़े काम गिनवाने के बयान पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में इनको 92 हजार के आस-पास वोट मिले थे और 47 हजार से जीते थे। इस बार लोकसभा चुनाव में उचाना हलके से उनकी पार्टी की मात्र 4200 वोट मिले। क्षेत्र के लोगों ने उनका हिसाब-किताब कर रखा है । अब वो हाशिए पर चले गए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static