"कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होगा मुकाबला..." हरियाणा में चुनावों को लेकर बोले पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 06:29 PM (IST)

 

उचाना (हरदीप श्योकंद): उचाना हलके के गांव अलेवा में कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह पहुंचे, जनसंपर्क कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में बहुत ही उत्साह दिखाई दिया कार्यकर्ता ने बृजेंद्र सिंह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सांसद बृजेंद्र सिंह ने बताया कि उचाना हल्के  लगभग सभी गांवों में मैंने जनसंपर्क अभियान पूरा ही हो गया है दो-तीन गांव बचे हैं और आज हलके के सबसे बड़े गांव अलेवा में पहुंचा हूं। मेरी उम्मीद से ज्यादा लोग मुझे समर्थन दे रहे हैं सभी नए व पुराने साथियों का सहयोग मुझे मिल रहा है।

बृजेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार उचाना हल्के में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला रहेगा और हम सभी को चुनाव का इंतजार है। टिकटों के बारे में तो पार्टी हाईकमान ने ही डिसाइड करना है। उचाना में 17 प्रत्याशियों ने ही आवेदन किया है। इससे ये पता लगता है कि इस बार कांग्रेस की स्थिति हरियाणा में बहुत ज्यादा मजबूत है लोगों को पार्टी से उम्मीद है। इस बार बीजेपी वर्सेस कांग्रेस के बीच में ही मुकाबला होगा और बाकी किसी के लिए कोई भी स्थान नहीं है।

बीजेपी के द्वारा चुनाव की तारीख में बदलाव करने के बारे में कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आया। आखिर बीजेपी छुट्टी के दिन होने का बहाना क्यों बना रही है लेकिन यह उनका अरगुमेंट सही नहीं है अगर कोई बड़ा त्यौहार होता तो मैं मान भी सकता था ये बीजेपी के लिए ऐसी स्थिति है कि जैसे कोई इम्तिहान होता है, तो उसके लिए वो यही मन में रखता है कि मैं पेपरों की तैयारी और जोर-शोर से कर लेता ऐसा ही बहाना बीजेपी कर रही है। मुझे लगता है कि पहले हफ्ते के बीच में ही कुछ नाम की लिस्ट आने की संभावना लग रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static