Murder: पूर्व सरपंच की सिर में गोलियां मारकर हत्या, बाइक रुकवाकर की वारदात

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 12:16 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक) : देर रात ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया का गांव गोलियों की गूंज से दहल उठा।  सोनीपत के गांव नाहरी में पूर्व सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।  

 गांव नाहरी निवासी पूर्व सरपंच सुनील दहिया मंगलवार रात को अपनी बाइक पर सवार होकर गांव खेड़ी मनाजात की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हमलावरों ने उनकी बाइक को रुकवाकर उनके सिर व चेहरे पर तीन गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने उनके शव को सड़क पर पड़ा देखकर मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static