बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों सरपंच पर की फायरिंग, बाल -बाल बचे

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 12:51 PM (IST)

गन्नौर(कपिल):  दुभेटा गांव के सरपंच विकास पर वीरवार शाम को जानलेवा हमला हुआ। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सरपंच विकास की स्विफ्ट कार पर फायरिंग की। हमले में सरपंच विकास बाल-बाल बच गए। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, सरपंच विकास अपनी स्विफ्ट कार से गांव से सोनीपत स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार कैलाना गांव की नहर के पास पहुंची, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।  

घटना की सूचना मिलते ही थाना गन्नौर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। घटना के दौरान सरपंच विकास पूरी तरह सुरक्षित बच गए। थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सरपंच विकास से भी घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static