कंपनी के पूर्व सीनियर मैनेजर सहित चार पर 20 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:32 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): निजी कंपनी के साथ 20 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम कंपनी के पूर्व सीनियर मैनेजर ने दिया। मामले में आर्थिक अपराध शाखा की विस्तृत जांच के बाद डीएलएफ फेस-1 थाना पुलिस ने कंपनी के पूर्व सीनियर मैनेजर अमित सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, कंपनी की डिप्टी मैनेजर (लिटिगेशन) विशाखदत्त ने शिकायत में कहा कि उनकी कंपनी में आरोपी अमित सिंह सीनियर मैनेजर-बिजनेस डेवलपमेंट के पद पर काम करते थे। आरोप है कि अमित सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक सुनियोजित साजिश रची। उन्होंने अन्य आरोपी फर्मों के साथ मिलकर फर्जी या मनगढ़ंत खरीद ऑर्डर जारी करवाए। अमित सिंह पर जानबूझकर खरीदारों के लिए निर्धारित क्रेडिट और सप्लाई लिमिट का उल्लंघन करते हुए करोड़ों रुपये का समान चीनी, सुक्रोज आदि उन्हें सप्लाई करवाने का आरोप है। जबकि वह फर्म भुगतान करने में सक्षम नहीं थी।

 

उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि गड़बड़ी करने के बाद धोखाधड़ी से प्राप्त धन का उपयोग अमित सिंह ने अपने व्यक्तिगत लाभ, शेल कंपनियां बनाने और रियल एस्टेट खरीदने में किया। कंपनी को ब्याज सहित धोखाधड़ी की राशि 20 करोड़ छह लाख 24 हजार 629 का नुकसान हुआ। वही उन्होंने अमित सिंह के अलावा तीन अन्य फर्मों पर भी आरोप लगाए हैं, जिन पर अमित सिंह के साथ मिलीभगत कर करोड़ों का माल लेने और भुगतान न करने का आरोप है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static