फर्जी सर्टीफिकेट मामले में पूर्व महिला सरपंच गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 10:25 AM (IST)

रेवाड़ी : मॉडल टाऊन थाना में मई 2018 में दर्ज हुए एक मामले में पुलिस ने गांव ढालियावास की पूर्व सरपंच कांता देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पूर्व महिला सरपंच की 8वीं कक्षा का सर्टीफिकेट फर्जी मिला है। जांचकत्र्ता ने बताया कि गांव ढालियावास निवासी राकेश कुमार ने 14 मइ, 2018 को दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि सरपंच कांता देवी द्वारा चुनाव में दिया गया 8वीं कक्षा का सर्टीफिकेट सही नहीं है। इस बार राकेश कुमार ने सी.एम. विंडो पर भी शिकायत दी थी।

इसके बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। आर.टी.आई. तहत बी.डी.पी.ओ. कार्यालय से रिपोर्ट प्राप्त करने उपरांत पाया गया है कि वह सर्र्टीफिकेट असल नहीं है जिसकी जांच करवाई जाए। पुलिस ने पूर्व महिला सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश विद्यालय बोर्ड से सर्टीफिकेट की जांच तो वह फर्जी निकला। पुलिस ने मंगलवार को पूर्व महिला सरपंच को गिरफ्तार कर अदालत में पेश जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static