मैच करवाने व सेलिब्रिटी से मिलवाने के नाम पर डेढ़ करोड़ ठगे, केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 07:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कंपनी की महिला डायरेक्टर को झांसे में लेकर क्रिकेट लीग करवाने और सेलिब्रिटी से मिलवाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए ठगने का मामला सेक्टर-50 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। महिला ने जब रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

बबीता यादव ने बताया कि वह मैसर्स उन्नति और स्पेज आई टैक कंपनी की डायरेक्टर हैं। 2018 में उनके दोस्त इंदू व राजीव ने उन्हें प्रवीन सेठी और पवन जांगड़ा से मिलवाया। उन्होंने बताया था कि वह सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच कराते हैं। उन्हें क्रिकेट टीम में शामिल होकर रुपए लगाने व इस रुपए पर अच्छा मुनाफा कमाने की बात कही गई थी।  इसके साथ ही उन्होंने बोनी कपूर, सलमान खान व अन्य फिल्मी जगत की हस्तियों के साथ मुलाकात कराने की भी बात कही थी। इसके बाद उन्हें अप्रैल 2018 में जयपुर बोनी कपूर से मीटिंग के लिए जयपुर बुलवाया गया। बबीता यादव व उनका साथी बलबीर जयपुर के होटल द ललित जयपुर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बोनी कपूर की मीटिंग खत्म हो गई है। इसके बाद दिल्ली में मैच करवाने की बात कही जिसके बाद बबीता व बलबीर वापस गुड़गांव लौट आए। 

 

12 अक्टूबर 2018 को चारों आरोपी उनके ऑफिस आए जिसमें प्रवीन सेठी व पवन जांगड़ा ने कहा कि वह दोनों सिग्नेचर क्रिकेट लीग के मालिक हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड में ऊंचे पद पर हैं। वह जल्द ही दिल्ली में मैच कराएंगे। मैच कराने के लिए उन्होंने बबीता यादव से डेढ़ करोड़ रुपए मांगे। यह रुपए उन्होंने आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपए ट्रांसफर करने के तीन महीने बाद जब मैच के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि अभी मैच की व्यवस्था नहीं हो पाई है। बार बार पूछने पर वह बहानेबाजी करने लगे। रुपए वापस मांगने पर आश्वासन दिया कि उनके रुपए ब्याज के साथ लौटा दिए जाएंगे। कई बार रुपए मांगने के बाद प्रवीन और पवन ने उन्हें हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने आपबीती पुलिस को बताई और मामला दर्ज कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static