तोशाम झील में घूमने गए नाव से गिरे चार बच्चे, डूबने से दो की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 11:25 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी की तोशाम झील में गांव गोविंदपुरा से एक परिवार के सदस्य अपने बच्चों के साथ घूमने गए हुए थे। अचानक झील में नाव का संतुलन बिगड़ गया और चार बच्चे पानी में गिर गए, जिनमें से दो की डूबने से मौत हो गई। नाव में सवार पिता सोनू भी झील में अपने बच्चों और भांजे को बचाने के लिए कूद गया पर सोनू अपने दो बेटों को बचा पाया, लेकिन अपनी सात वर्षीय बेटी खुशी और 12 वर्षीय भांजे दीपक को नहीं बचा पाया। यहां झील पर तैनात सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे सभी को झील से बाहर निकाला।

PunjabKesari

तोशाम के सरपंच देवराज ने बताया कि नाव का संतुलन बिगडऩे से यह हादसा हुआ है। पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गांव गोविंदपुरा से सोनू और उनके दो परिवार के सदस्य व बच्चे झील में नाव की सैर कर रहे थे। अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और इस हादसे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

PunjabKesari

वहीं मृतक खुशी के पिता और मृतक दीपक के मामा सोनू ने बताया कि अचानक नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नाव में भी पानी छिद्र से अंदर आने लगा, जिससे भयभीत होकर चार बच्चे पानी में गिर गए, जिनमें वह अपने दो बेटों को तो बचा पाया पर अपनी बेटी और भांजे को नहीं बचा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static