हथियार के बल पर लूट करने वाले चार गिरफ्तार, शाहजहांपुर से लूट के लिए पीछे लगे थे बदमाश
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 08:36 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हथियार के बल पर ट्राला लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के साथ उस आरोपी को भी काबू किया है जो यह लूटा हुआ ट्राला खरीदता था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह चारों शातिर अपराधी नूंह के रहने वाले हैं। इन्हें अपराध शाखा मानेसर ने तावड़ू से काबू किया है। पुलिस की मानें तो यह सभी आरोपी एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर वाहन चालकों को अपना निशाना बनाते थे और उनसे लूट करते थे। हाल ही में आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने राजस्थान के शाहजहांपुर गए थे। यहां से वह ट्राला लूटने की वारदात को अंजाम देने के लिए गुड़गांव की तरफ चले थे। जिस ट्राले को लूटने की योजना थी वह जाम में फंस गया। जैसे ही जाम खत्म होने के बाद उन्हें बिलासपुर थाना क्षेत्र में जगह खाली मिली वैसे ही आरोपियों ने अपनी बोलेरो गाड़ी ट्राला के आगे लगा दी और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि जिस ट्राले को आरोपियों ने लूटा वह खाली था। नया होने के कारण इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए थी जिसे इन्होंने झज्जर के एक ट्रांसपोर्टर को साढ़े चार लाख रुपए में बेच दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर ट्रांसपोर्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।