बाइक सवार 4 बदमाशों ने 2 व्यापारियों से लूटी 11 किलो चांदी, ऐसे हुई पूरी वारदात

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 12:37 PM (IST)

जींद: सफीदों से जींद की तरफ आ रहे बाइक सवार 2 व्यापारियों से 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने हमला करके 11 किलोग्राम चांदी लूट ली। जींद की श्याम नगर कॉलोनी निवासी सन्नी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह चांदी की अंगूठी व लॉकेट आदि दिल्ली की एक कंपनी से लाकर बाजार में सप्लाई करने का काम करता है। 

26 जनवरी को वह व उसका पार्टनर संदीप निवासी रामराय भैण मोटरसाइकिल पर 2 बैगों में चांदी की अंगूठी व लॉकेट लेकर असंध मार्कीटिंग के लिए आए हुए थे। असंध में उन्होंने अलग-अलग 10 दुकानों पर माल दिखाया। एक दुकानदार ने माल खरीदा भी है। उसके बाद करीब 4 बजे सफीदों की मार्कीट में 10 से 12 दुकानों की मार्कीटिंग की। इस दौरान उनका मोटरसाइकिल खराब होने के कारण 1-2 घंटे लग गए।

करीब 10-11 बजे वे गांव बुढ़ाखेड़ा के नजदीक पम्प के पास पहुंचे तो 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 4 युवक आए जिन्होंने उनके मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया। रुकते ही एक युवक ने सन्नी पर हमला कर उसे गिरा दिया। मोटरसाइकिल गिरते ही उक्त युवकों ने उनसे दोनों बैग छीन लिए और धमकी देकर फरार हो गए। उनके दोनों बैगों में 11 किलो चांदी के लॉकेट व अंगूठियां थीं जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है।

पीड़ित सन्नी ने पुलिस को दी शिकायत में यह भी बताया कि बुढ़ाखेड़ा के पास हुई इस लूटपाट की वारदात के बाद वे पहले पिल्लूखेड़ा थाने में गए लेकिन उन्हें दूसरे थाना क्षेत्र का बताते हुए सफीदों सदर थाने में भेज दिया। सफीदों सदर थाने में पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static