पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत का मामला- 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, न्यायिक जांच शुरू
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 09:31 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच द्वारा चोरी के मामले में गिरफ्तार किए आरोपी द्वारा लॉकअप के रोशनदान में फंदा लगाकर खुदकुशी करने के मामले में न्यायिक जांच की जा रही है। निष्पक्ष जांच के लिए फर्रूखनगर क्राइम ब्रांच से 4 पुलिसकर्मियों का तबादला जिला पुलिस लाइन गुरुग्राम में किया गया है। वहीं चिकित्सकों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया, जिसमें फांसी लगाने की बात सामने आई। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच ने चोरी के मामले में शुक्रवार को राजस्थान के भिवाड़ी निवासी आरिफ (22) को फर्रुखनगर मोड़ से गिरफ्तार किया गया था। जिसे फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच के में रखा गया। इसी दौरान सांय को आरोपी रजाई का कवर फाडक़र रोशनदान में फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस तुरंत आरोपी को अस्पताल लेकर गई तो डॉक्टर द्वारा आरोपी को मृत घोषित किया गया। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 से लगातार अभी तक चोरी करने का एक केस दिल्ली में, तीन केस फरीदाबाद में जबकि चार केस गुरुग्राम सहित 8 केस दर्ज हैं।
इस केस में नियुक्त किए गए न्यायिक जज द्वारा घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है और जांच पूरी होने के पश्चात आवश्यक तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। घटना के संबंध में मृतक आरोपी के परिवार द्वारा नामालूम लोगों के खिलाफ दी गई शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में लगाए गए आरोपों से संबंधित कोई भी साक्ष्य शिकायतकर्ता पक्ष के द्वारा पेश नहीं किए गए है न ही अभी तक जांच में सामने आए हैं। वहीं निष्पक्ष जांच के लिए फर्रूखनगर क्राइम ब्रांच से 4 पुलिसकर्मियों का तबादला जिला पुलिस लाइन गुरुग्राम में किया गया है।