धुंध के चलते आपस में भिड़े चार वाहन, कई घंटों तक लगा रहा लम्बा जाम

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 10:59 AM (IST)

सोहना (सतीश) : सोहना के रेवाड़ी तावड़ू सड़क मार्ग पर आज सुबह धुंध के चलते चार वाहन आपस मे भीड़ गए जिसके चलते उक्त मार्ग पर कई घंटों तक लंबा जाम लग गया। जिसकी जानकारी सोहना सिटी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन व जेसीबी मशीन की मदद से भारी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।

जानकारी मुताबिक सोहना पहाड़ी घाटी पर उस समय लंबा जाम लग गया जब एक डंपर व केंटर की आपस में भिड़ंत हो गई जिसके बाद वहीं पर अन्य दो गाड़ियां ओर आपस में टकरा गई। गाड़ियों के चालकों को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन इस मामले में अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने लोगों इस सड़क हादसे में घायल हुए है व कहा के रहने वाले है। पुलिस घायलों की जानकारी मिलने पर आगामी कार्यवाही अमल में लाएगी। फिलहाल पुलिस लोगों की सुविधा को देखते हुए सड़क मार्ग पर लगे जाम को खुलवाने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static