PDMU में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हड़ताल पर, पांच महीने से नहीं मिली तनख्वाह (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 12:10 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ शहर से सटे सराय औरंगाबाद गांव में बनी पीडीएम यूनिवर्सिटी के करीब 200 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताली कर्मचारियों में यूनिवर्सिटी के सफाई कर्मचारी, ड्राइवर और कंडक्टर शामिल है। सभी कर्मचारी यूनिवर्सिटी गेट के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 5 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है, जिसके कारण उनका घर खर्च भी नहीं चल रहा है।

PunjabKesari

कर्मचारियों ने बताया कि 5 महीने से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण उन लोगों ने उधार लेकर घर का खर्च चलाया था, अब उधार देने वाले भी अब अपने पैसे वापस मांगने के लिए हर रोज तकाजा कर रहे हैं। वहीं उनके बच्चों की स्कूल फीस भी पूरी नहीं जाने के कारण बच्चों के एग्जाम भी प्रभावित हो गए हैं। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि पूरी फीस नहीं मिलने के कारण स्कूल वाले उनके बच्चों को एग्जाम में बैठने से भी मना कर रहे हैं। जिसके कारण उनके हालात बेहद खराब हो गए हैं।

PunjabKesari

कर्मचारियों का कहना है कि उनका घर तनख्वाह के सहारे ही चलता है, इसलिए समय पर तनख्वाह मिलना बेहद जरूरी है। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी ने दो ढाई साल का पीएफ और ईएसआई का पैसा भी जमा नहीं कराया है, जिसके चलते हॉस्पिटलों में उनका इलाज भी सही से नहीं हो पाता है। वंही इस बारे में यूनिवर्सिटी ने अभी तक अपना कोई तर्क नहीं रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static