धोखाधड़ी : लॉटरी लगने के नाम पर हड़पे 93 हजार रुपए
punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 09:32 AM (IST)

कैथल : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जहां जिले में शहर की कॉलोनी निवासी महिला से लॉटरी लगने के नाम पर हजारों रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि अज्ञात नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक कॉल आई थी। जिसमें उसे बताया गया कि आपकी लॉटरी लगी है। इसके लिए अपना आधार नंबर और अपने बैंक खाता नंबर और एक अपनी फोटो भेज दो। आरोपी ने दोबारा कॉल की और 12 हजार रुपये गुगल-पे पर भेजने की बात कही। उसने रुपए भेज दिए। फिर अलग-अलग दिन उससे झांसे में लेकर 93 हजार रुपये वसूल लिए। इसके बाद उसने पैसे वापस मांगे। लेकिन आरोपियों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)