विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 01:24 PM (IST)

कैथल : पूंडरी निवासी कंवरपाल ने एजैंट सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। कवंरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसे गांव संगरौली निवासी महिला एजैंट किरण, बृजेश व सांत निवासी जगतार उर्फ जुड़ी ने अमेरिका भेजने का आश्वासन दिया था और इस एवद में आरोपियों ने उससे 15 लाख रुपए भी ले लिए।

लेकिन आरोपियों ने ने न तो उसे अमेरिका भेजा और न ही उसके पैसे लौटाए। अब जब भी मैं आरोपियों ने अपने पैसे मांगता हूं, आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते है। सब इंस्पैक्टर भागीरथ ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के ते तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static