सेंट्रल बैंक में 1 करोड़ 84 लाख रुपये की धोखाधड़ी, दो अधिकारियों पर केस

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 12:31 PM (IST)

करनाल: शहर के सेक्टर-7 स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बैंक के ही दो अधिकारियों पर 184.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर सेक्टर-32, 33 थाना पुलिस ने दो अधिकारियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-7 स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर दीपक यादव ने बताया कि गांव टियोंठा निवासी कृष्ण कुमार बैंक में शाखा प्रमुख है, और वैशाली चौहान निवासी दिल्ली बैंक में सहायक प्रबंधक है।

इन दोनों ने मिलभगत कर फर्जी एफडीआर तैयार कर उपभोक्ताओं से पूछे बिना लेेन-देन किया। इतना ही नहीं शाखा प्रमुख होने के कारण कृष्ण कुमार के पास एटीएम की चाबी, पासवर्ड था। थाना प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static