धोखाधड़ी : टोल फ्री नंबर मदद मांगने पर खाते से उड़ाए 30 हजार रुपए
punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 08:24 AM (IST)

कैथल : ऋषि नगर कैथल निवासी अमित कुमार सैनी ने पुलिस को शिकायत दी है कि गत 30 सितम्बर 2020 को करीब रात्रि 8 बजे वह एस.बी.आई. खाते से बहन के खाते में गुगल-पे कर रहा था। उसने 3 हजार रुपए की ट्रांजैक्शन की तो ट्रांजैक्शन प्रोसैसिंग में आ गई। इसके लिए उसने इंटरनैट से टोल फ्री नंबर पर बात की तो उन्होंने उसे एक मोबाइल नंबर सहित व्हट्सअप से आधार कार्ड भेजा।
उसका नाम अभिषेक मंडल निवासी पश्चिम बंगाल था। उसने अपना गुगल-पे खाता भी दर्ज करवाया। आरोपी ने इसी दौरान फ्रॉड तरीके से मेरे खाते से अपने खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जांच अधिकारी ए.एस.आई. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।