आईफोन बेचने के नाम पर की थी लाखों रुपए की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 09:05 AM (IST)

भिवानी : साईबर क्राइम थाना पुलिस ने गांव सुरपुरा खुर्द निवासी एक व्यक्ति को आईफोन बेचने का झांसा देकर दो लाख से अधिक रुपयों की धोखाधड़ी करने के मामले में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर अदालत में पेश किया वहां से अदालती कार्रवाई के बाद उसे जिला जेल भेज दिया।
गांव सुरपुरा खुर्द निवासी मुकेश कुमार के मोबाइल फोन पर 11 जनवरी 2023 को अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि आपके फोन पर नंबर आईफोन का ऑफर आया हुआ है। उसने उसे बताया कि आप वैबसाइट पर जाकर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। मुकेश ने 15 जनवरी 2023 को उक्त वैबसाइट पर जाकर आईफोन-13 सेलेक्ट कर दिया। इसके अगले दिन उसके मोबाइल फोन पर दोबार कॉल आई। कॉल करने वाले ने जीएसटी चार्ज के नाम पर यू.पी.आई. आई.डी.पर पेमैंट करवा ली। इसके बाद आरोपियों द्वारा मुकेश कुमार से अलग तारीखों में आईफोन की डिलीवरी करने के बहाने 2,10,641 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बावजूद भी आरोपियों द्वारा उसे आईफोन उपलब्ध नहीं करवाया गया। उसने घटना की शिकायत साईबर क्राइम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
साईबर क्राइम थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सैंटर बनाकर लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में संलिप्त पांचवें आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के बिनोली निवासी विक्रांत के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्रांत ने खुलासा किया कि उसने गैंग के मुख्य सरगना संजय को अपने पिता जी का बैंक खाता 15 हजार रुपए में बेचा था। मुख्य आरोपी संजय इस बैंक खाते को धोखाधड़ी की रकम डालने के लिए प्रयोग करता था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव