पलवल में बैंक से पकड़ा गया जालसाज, नकली गहने रखकर ले लिया 60 हजार का लोन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 01:39 PM (IST)

पलवल: हरियाणा के पलवल स्थित धन वर्षा गोल्ड लोन बैंक से नकली सोने के जेवरात रखकर 60 हजार रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगे गए 60 हजार में से 13 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं।

CIA प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि फाटनगर गांव निवासी सागर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह धन वर्षा गोल्ड लोन बैंक शाखा बस स्टैंड में बतौर सहायक मैनेजर कार्यरत है। फरवरी माह में उनके बैंक से गुलावद गांव निवासी कौशल किशोर ने जेवरात के बदले लोन लिया था। कौशल किशोर ने बैंक में एक अंगूठी और दो जोड़ी झुमकी दिए थे। इसके बाद बैंक ने कौशल को 60 हजार रुपए दे दिए।

 लेकिन कुछ दिन बाद बैंक में ऑडिट हुआ तो पता चला कि कौशल किशोर द्वारा दिए गए जेवरात नकली हैं। उन्होंने आरोपी द्वारा दिए गए कागजातों के आधार पर तलाश की, मगर उसका पता नहीं चला। कैंप थाना पुलिस ने सहायक मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।


 पुलिस ने आरोपी गुलावद गांव निवासी कौशल किशोर व कांवरका गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ रोहित उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया। कौशल ने धर्मेंद्र से नकली जेवरात लिए थे। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान कौशल किशोर से ठगे हुए रुपयों में से 13 हजार रुपए व धर्मेंद्र से नकली सोने की तीन अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी व एक टॉप्स बरामद की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static