सावधान! Haryana में जालसाजों ने बनाई CET रजिस्ट्रेशन की Fake Website, फटाफट जानें दोनों में अंतर

punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 11:07 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा से बड़ी खबर आई रही है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से ग्रुप-C भर्ती के लिए सीईटी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लेकिन ठगों ने इसके नाम से भी फर्जीवाड़ा कर दिया। ठगों ने CET की फर्जी वेबसाइट बना ली है। इस फर्जी वेबसाइट पर 14 लाख अभ्यर्थियों ने विजिट भी किया। बताया जा रहा है कि अब तक 46 लाख अभ्यर्थियों वेबसाइटों पर विजिट किया है। इनमें से 32 लाख अभ्यर्थी हरियाणा गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर आए। बाकी 14 लाख अभ्यर्थियों ने फर्जी वेबसाइट पर विजिट किया है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि इन अभ्यर्थियों ने फर्जी वेबसाइट पर आवेदन किया या नहीं।

बता दें कि इस फर्जी वेबसाइट पर आवेदन करने पर पहले ही स्टेप पर फीस भरने का ऑप्शन आता है। इसके बाद आवेदन होता है। जबकि हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन भरने के बाद फीस भरने का ऑप्शन आता है। यह मामला HSSC के संज्ञान में आ गया है। अब इसकी जांच करवाई जा रही है।

PunjabKesari

जानें दोनों वेबसाइटों में अंतर

CET के लिए आवेदन करते समय हरियाणा गवर्नमेंट की वेबसाइट http://onetimeregn.haryana.gov.in पर अंत में gov.in लिखा हुआ है। यह असली है। वहीं फर्जी वेबसाइट http://onetimeregn.examinationservices.in/login1.php में पीछे login1.php लिखा हुआ आता है। यह फर्जी है।
 


हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि सीईटी 2025 का रजिस्ट्रेशन आयोग के आधिकारिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल जो कि https://onetimeregn.haryana.gov.in है, पर ही अपना आवेदन करें एवं आवेदन करते समय पोर्टल डोमेन के अंत में http://GOV.IN का ध्यान जरूर दें। आप सभी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इसे ज्यादा लोगों तक फैला कर जागरूकता फैलाएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static