प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त दाखिले का मौका, इस तारीख से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 08:46 PM (IST)

चंडीगढ़: नियम 134ए के तहत पिछले साल पसंदीदा निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले से चूके बच्चों को फिर मौका मिला है। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा के करीब 8600 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा दूसरी से आठवीं तक मुफ्त दाखिलों का शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी मेधावी छात्र 25 फरवरी से 20 मार्च तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।

12 अप्रैल को असेसमेंट टेस्ट होगा। दाखिले का पहला ड्रा 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा। पहली सूची में स्थान पाने वाले बच्चे 20 से 28 अप्रैल तक निजी स्कूलों में दाखिले ले सकेंगे। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश में साफ किया है कि अगर किसी निजी स्कूल ने दाखिले से इंकार किया तो उसकीमान्यता खत्म कर दी जाएगी। जिला स्तर व ब्लॉक स्तरीय कमेटी भी बच्चों के दाखिला संबंधी मामलों में मदद करेगी।

हरियाणा स्कूल शिक्षा नियमावली 2003 एवं 2013 के अनुसार नियम 134ए के तहत मौजूदा समय में करीब एक लाख 46 हजार गरीब बच्चे निजी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि पिछले साल भी करीब सवा तीन लाख दाखिलों की वैकेंसी थी, लेकिन आधी से अधिक सीटें खाली रह गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static