स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि: हरियाणा के जिलों लगा फ्री मेडिकल कैंप

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 04:26 PM (IST)

करनाल: पंजाब केसरी समूह की ओर से स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज एक निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और करनाल की मेयर रेणुबाला गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोनों ने सबसे पहले स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद स्पीकर हरविंदर कल्याण और मेयर रेणुबाला गुप्ता ने स्वयं भी अपना बीपी और शुगर टेस्ट करवाया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर पंजाब केसरी समूह द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य की सराहना की। हरविंदर कल्याण और मेयर रेणुबाला गुप्ता ने कहा कि, “स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी का परिवार पत्रकारिता और समाज सेवा में जो योगदान दे रहा है, वह प्रेरणादायक है। उनका बलिदान और सेवा सदैव याद रखी जाएगी।” 

पानीपत (सचिन शर्मा) : पंजाब केसरी समूह द्वारा स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज पानीपत में एक निशुल्क मेडिकल और आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विधायक प्रमोद विज और महापौर कोमल सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान दोनों अतिथियों ने कैंप का दौरा किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। पंजाब केसरी द्वारा उनके साथ एक विशेष बातचीत भी की गई।

विधायक प्रमोद विज ने कहा, “हमने पंजाब केसरी से निडरता से काम करना और आतंकवाद से लड़ना सीखा है।” उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता, स्वर्गीय फतेहचंद विज, पंजाब केसरी समूह के संस्थापक लाला जगत नारायण जी के साथ विधायक रह चुके हैं। विज ने कहा कि, “कैंप लगाकर समाज सेवा करना और श्रद्धांजलि देना वास्तव में सबसे अच्छा तरीका है।”

मेयर कोमल सैनी ने पंजाब केसरी समूह की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के फ्री कैंप गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बहुत उपयोगी हैं। आमतौर पर डॉक्टर से मिलने के लिए पहले पर्ची कटवानी पड़ती है, लेकिन यहां हर सेवा बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। यह एक सराहनीय प्रयास है।”

नरवाना (गुलशन चावला) :  पंजाब केसरी समूह एवं समाचार पत्र के तत्वावधान में आज स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नरवाना में एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि "शहीद और स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंध रखने वाली पुण्यात्मा स्वदेश चोपड़ा जी हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।" उन्होंने पंजाब केसरी समूह की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मेडिकल कैंप समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण हैं, जो जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static