ये कैसी दोस्ती...सिर्फ 250 रुपये के लिए दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट (VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 12:44 PM (IST)
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले के मायड़ गांव में पूर्व सरपंच के बेटे विकास की ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच का बेटा विकास अपने दोस्त संदीप के साथ रात को गांव के बस स्टैंड पर बैठकर शराब पी रहा था। संदीप ने उससे 250 रुपए मांगे। ये पैसे उसने विकास से लेने थे। विकास ने पैसे देने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद विकास ने अपनी बहन को फोन करके कहा कि संदीप उसके साथ झगड़ा कर रहा है। बहन ने सोचा कि इनका झगड़ा रोज ही होता है। इसलिए उसने भी विकास की बात को अनसुना कर दिया। इसी बीच संदीप ने विकास के सिर पर ईंट से वार कर दिया। विकास लहूलुहान अवस्था में घर पहुंचने से पहले ही गली में गिर पड़ा। सुबह जब उसके पिता घर से बाहर निकले तो उन्हें विकास का शव गली में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)