3 दिन से थी बत्ती गुल, महिलाओं ने एस.ई. कार्यालय में दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 12:10 PM (IST)

सोनीपत: शहर में बिजली और पानी की समस्या से परेशान लोग प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे हैं। ताजा मामला न्यू जीवन नगर से सामने आया है। जहां दुर्गा मंदिर के पास वाले क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से बिजली आपूॢत न होने की वजह से परेशान महिलाओं ने सोमवार को एस.ई. कार्यालय में विरोध प्रदर्शनकिया। यही नहीं इस दौरान करीब 2 घंटे तक महिलाओं ने बिजली निगम कार्यालय में धरना भी दिया।

दरअसल, बरसात न होने की वजह से जून माह बीत जाने के बावजूद जिले में भंयकर गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से बिजली की डिमांड 1 लाख यूनिट प्रतिदिन से भी अधिक बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी बिजली के अघोषित कट परेशानी का सबब बने हुए हैं। इसके विरोध में शहरीवासी सड़क पर उतर रहे हैं।  रविवार को महलाना चौक पर आसपास की कालोनी के लोगों ने सड़क जाम भी लगाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static