आजादी दिवस पर होगी नई शुरूआत, आज से ‘गुड मॉर्निंग’ नहीं ‘जय हिंद’ बोलेंगे हरियाणा के बच्चे

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 01:56 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आदेश दिया है कि 15 अगस्त से राज्य के सभी स्कूलों में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ बोलकर अभिवादन किया जाएगा। इसे लेकर न केवल छात्र बल्कि शिक्षक भी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इससे देशभक्ति की भावना और जुनून मजबूत होगा। 
 
सुबह की प्रार्थना सभा में अध्यापक-अध्यापिकाओं ने बच्चों को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। शिक्षकों ने बताया कि ‘जय हिंद’ का नारा स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने दिया था। यह सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि ये शब्द अपने-आप में क्रांति के नायकों की याद को ताजा कर देते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static