तिहाड़ जेल से लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड, गैंग के 5 सदस्यों को किया काबू

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 04:10 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के साइबर क्राइम ने पांच ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली की तिहाड़ जेल से लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनातेे थे। यह लोग लोगों को क्रेडिट कार्ड में प्वाइंट्स को रेडियम करने के नाम का लालच देकर लोगों के साथ ठगी किया करते थे। अभी तक यह लगभग 65 लाख के आसपास की रकम लोगोंं से ले चुके हैं।

PunjabKesari

आरोपियों के कब्जे से फोन और मोबाइल सिम कार्ड और 9100 रुपए बरामद किए गए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि यह लोग अपना नेटवर्क देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल के अंदर से चला रहे थे। फिलहाल पुलिस इनकेे बाकी बचे अन्य साथियों की तलाश मेंं जुट गई है। पुलिस ने इन सबकी जानकारी तिहाड़ जेल के आला अधिकारियों को भी दे दी है कि आप की जेल में किस तरीके से यह गोरखधंधा चल रहा था। फरीदाबाद हेड क्वार्टर डीसीपी की माने तो लोगों को भी इस तरीके केेे फ्रॉड लोगों से बचने की जरूरत है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static