घर में घुसकर महिला से गैंगरेप, तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 12:40 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जहां रात के समय घर में घुसकर 26 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप किया गया। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीडि़ता ने आपबीती अपने पति को बताई और मामले की शिकायत पुलिस को दी। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई मुन्नी ने बताया कि एक पीडि़ता महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ड्राइवरी करते है जो कि काम के सिलसिले में अधिकतर बाहर रहतें है। गत 9 सिंतबर की रात पीडि़ता बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी। उसी रात करीब 12 बजे गांव दुरैंची निवासी आमीर, आरीफ व आशिक घर में घुस आए। पीडि़ता का मुंह बंद कर तीनों लोगों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने जब आरोपियों का विरोध किया तो वे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीडि़ता ने फोन कर आपबीती अपने पति को बताई और पति की मदद से पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Faridabad : घर में घुसकर युवक से ने कर डाला बड़ा कांड, CCTV वीडियो वायरल... पुलिस ने दर्ज किया मामला
