बिजली विभाग की तारों को चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 लोगों को काबू कर कई क्विंटल तार की बरामद
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 03:58 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले में पिछले दिनों बिजली विभाग की बिछाई तारों को रातों रात चोरों ने उड़ा लिया। चोरों ने 27 जगहों से तारों का बिछा जाल उधेड़ डाला। इस मामले में पुलिस ने 15 अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिजली विभाग की बिछाई तारों को चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। खुलासा होने के बाद पता चला कि यह चोरी बिजली विभाग के ठेकेदार के कर्मचारी ही कर रहे थे। यह लोग खुद तार बिछाते थे और बाद में रातों रात तार चोरी भी कर लिया करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि इनके खिलाफ 15 मामले दर्ज थे और इन्होंने 27 चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। इनसे पुलिस ने कई क्विंटल तार भी बरामद की है। एसपी ने बताया गिरोह के सरगनाओं के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है। इस मामले में ठेकेदार की इन्वॉल्वमेंट की भी जांच होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)