पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाला गिरोह किया काबू
punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 03:47 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश कुमार): पैट्रोलियम कंपंनियों की पाइपलाइन ब्रेक कर तेल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जिला पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता पाई है। फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पैट्रोलियम कंपनी की पाइप लाइन फतेहाबाद के गांव अहरवां से गुजर रही है। बीते दिनों इस पाइपलाइन को गांव अहरवां के पास ब्रेक कर कुछ लोगों ने हजारों लीटर तेल चोरी किया।
इस संबंध में पैट्रोलियम कंपनी द्वारा पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीआईए को दी गई। जांच पड़ताल के दौरान सीआईए फतेहाबाद ने गांव बड़ोपल के समीप से तीनों आरोपियों को काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने इस गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल होने की आशंका जताई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)