क्रिकेट का खिलाड़ी बॉल छोड़ उठाई बंदूक बना बदमाश, अब जेल जाएगा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 09:25 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत की एसटीएफ टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ टीम ने उत्तर प्रदेश के आगरा से अमित उर्फ छोटू निवास उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। अमित 2010 में छज्जे राम हत्याकांड रोहतक में नामजद था और कुख्यात बदमाश है, जिस पर पुलिस की तरफ से 75 हजार का इनाम रखा गया था आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि अमित 2005 में यूपी की तरफ से अंडर-19 खेल चुका है, जो टीम में बॉलर था। आरोपी मुख्तार अंसारी के नाम से उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जे का काम करता था और अपना नाम बदल कर वहां पर रहता था।

डीएसपी राहुल देव ने बताया कि कल हमारी टीम जो यहां से इंस्पेक्टर सतीश देशवाल के नेतृत्व में यूपी के आगरा से 75000 के नामी बदमाश अमित को गिरफ्तार किया है। वहां पर यह नाम बदल कर रहा था और मुख्तार अंसारी के नाम से उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जे करने का काम करता था। वहीं डीएसपी राहुल देव ने बताया कि यह रोहतक में छज्जा राम हत्याकांड में आरोपी था। यह छज्जू राम गैंग का सदस्य था और छज्जू राम गैंग को चलाने वाले आनंद का भी मर्डर हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static